Saturday, May 8, 2021

किस्सा तोता मैना

#anilbhatpahari 

।।लघु कथा ।।

किस्सा-ए -तोता-मैना 

भरी महफ़िल में झल्लाती हुई चीख उठी -" ये औरत है साहब! बस चले तो नाली में पड़े शराबी से इनकी निभ जाय ! नहीं तो बिल गेट्स क्या चीज हैं!"
    कुछ लोग तालियां बजाने ही वाले थे... कि बेहद धीर-गंभीर स्वर गूँज उठा- 
         "ये मर्द़ हैं मेहरबान !दिल लगे गधी से, तो परी क्या ची़ज है जनाब -ए -आली  !"
      लघु फिल्म  "किस्सा  तोता- मैना " का शांट ओके हुआ। डायरेक्टर मुस्कुराते हुए एक हाथ से टोपी सम्हालतें दूसरे  हाथ के  अंगुठें को ओके कहते,  ऊपर उठाया।

   -डाॅ. अनिल भतपहरी / 9617777514

No comments:

Post a Comment